Fashion Designing: अपनी क्रिएटिविटी को बनाएं करियर, जानें फैशन डिजाइनिंग के बेस्ट कोर्स|#Became a Fashion Designer |#Fashion Designer क्या होता है, और फैशन डिज़ाइन का कोर्स कैसे करें?|#women fashion

 

आज का युग फैशन का युग है, आए दिन चाहे बच्चे हो या बड़े सब फैशन के अनुसार चलना चाहते हैं। फैशन की जब बात की जाती है तो सबसे पहले कपड़ो का ज़िक्र होता है। हर दिन बॉलीवुड अभिनेता और अभिनेत्री हो या इन्फ्लुएंसर्स सभी किसी न किसी ट्रेंड को फॉलो करते देखने को मिलते है। नए-नए ट्रेंड के और यूनिक फैशन के कपड़े फैशन इंडस्ट्री का बहुत एहम हिस्सा है। जिसे कई बार हम देखकर दंग रह जाते हैं कि कपड़ों को इस तरह से डिज़ाइन भी किया जा सकता है। क्या आप भी नए-नए फैशन को देख यह सोचते हैं कि काश मैं भी फैशन डिज़ाइनर बन सकूं? या किसी डिज़ाइन को देखकर ये लगा हो की ये डिज़ाइन मै अच्छा डिज़ाइन कर सकती/सकता थी/था? आइए इस ब्लॉग में बताते हैं आपको कि fashion designer kaise bane ।















 फैशन डिज़ाइनिंग क्या है

किसी ग्राहक की विशेष मांग के अनुसार वस्त्र, जीवनशैली और सम्पूर्ण लुक को बनाने में जुड़े सामान को डिज़ाइन करना उसे एक क्रिएटिव लुक देने की कला को फैशन डिज़ाइनिंग कहते हैं। इस कला को समय के साथ एक उभरते हुए प्रोफेशन का रूप दिया गया है। यह पेशा रचनात्मक होने के साथ-साथ शोबिज़ से भरे क्षेत्र में अच्छा वेतन भी प्रदान करता है।

हालांकि, यह क्षेत्र एक रचनात्मक क्षेत्र होने के साथ साथ एक ज़िम्मेदारी का काम भी है जिसमें आपको नियमित तौर पे मार्किट रिसर्च और समय के अनुसार चलना आना चाहिए। इसमें प्रवेश करने वाले हर एक इंसान में क्रिएटिव स्किल्स के साथ मैनेजमेंट के गुण होना भी अनिवार्य है। अगर आप साइज़ , डिज़ाइन , कट्स , शेड्स व टेक्सटाइल का इस्तेमाल करके कुछ आकर्षक बनाने की क्षमता रखते हैं, तो आप एक सफल फैशन डिज़ाइनर बन सकते हैं।




 फैशन डिज़ाइनर की ज़िम्मेदारियां

Fashion designer kaise bane और उसकी जिम्मेदारियां इस प्रकार हैं:


मार्किट रिसर्च , पॉप्युलर व फैशन में चल रहे कपड़े, तरीके व डिज़ाइन से मोटिवेशन लेने की प्रक्रिया से जुड़ना।
मार्किट में मौजूद डिज़ाइन को और बेहतर बनाना व नए डिज़ाइन बनाना।
डिज़ाइन के आधार पर सही कपड़े का सिलेक्शन करना।
विशेष मांग पर तैयार होने वाले पैकेजेस के डिज़ाइन तैयार करना।
प्रस्तुत करने से पहले प्रोडक्ट या पैकेज की थीम, स्टोरी व सीज़न को ग्राहक के सामने प्रस्तुत करना।
फैशन डिज़ाइनर कैसे करें?-स्टेप बाए स्टेप गाइड
किसी भी आर्टिस्टिक फील्ड में कोर्स करने से पहले आपको कुछ बातों का ख़ास ध्यान रखने की आवश्यकता होती है। fashion designer kaise bane ये जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –


किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से अपनी बारहवीं पास करें। बीएससी फैशन डिजाइनिंग के लिए आप किसी भी स्ट्रीम से बारहवीं पास कर सकते हैं।
अपनी स्किल्स को पहचानें। फैशन डिजाइनिंग एक क्रिएटिव फील्ड होने के कारण एक विशेष कला की मांग रखता है जिसके होने से आपके कोर्स का सफर बेहतरीन हो सकता है।
फैशन डिजाइनिंग उपलब्ध करा रहे कॉलेजेस और युनिवर्सिटीज़ की लिस्ट बनाए और अपने लिए बेहतर विकल्प चुनें।
चुनी गयी युनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाईट को ध्यान से देखें और योग्यताओं पर ध्यान दें।
fashion designer kaise bane के लिए युनिवर्सिटी द्वारा दी गई आवेदन प्रक्रिया पर ध्यान दें और रजिस्टर करें।
विदेश की युनिवर्सिटी में अप्लाई कर रहे विद्यार्थी आवेदन प्रक्रिया के सभी स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें और फॉलो करें।
ये भी देखें : फैशन एंड ब्यूटी

क्या फैशन डिज़ाइनिंग एक अच्छा करियर है?

आज fashion designing in Hindi दुनिया में सबसे अधिक मांग वाले करियर में से एक है। एक अत्यधिक क्रिएटिव फील्ड होने के नाते, यह आपको संस्कृतियों को मिश्रित करने, समकालीन और वही सिमिलर ट्रेंड को पार करने और यहां तक ​​कि कलर थीम के साथ प्रयोग करने का अवसर दे सकता है। हर कॉस्ट्यूम की अपनी कहानी होती है जो समय ,हालात ,लोकेशन और ऐसी कई बातो पर आधारित होती है । क्यों है fashion designing in Hindi एक बेहतरीन करियर ऑप्शन ? यह शीर्ष कारण हैं जो फैशन डिजाइनिंग को एक सूपर करियर ऑप्शन बनाते हैं:

फैशन डिज़ाइनिंग में करियर आपको अधिकतम संभव संतुष्टि प्रदान करेगा।
चाहें तो अपना खुद का ब्रांड शुरू कर सकते हैं।
यह आपके दुनिया को देखने के तरीके को बदल देगा क्योंकि यह क्षेत्र क्रिएटिविटी और प्रयोगों से भरा है।
फैशन डिज़ाइनिंग इंडस्ट्री आपको लगभग हर उत्पाद पर भारी मार्जिन देगा।
fashion designing in Hindi में करियर आपको अपने काम के लिए प्रसिद्धि हासिल करने का मौका देता है।
आपके पास दुनिया भर में यात्रा करने के बहुत सारे अवसर होंगे क्योंकि ग्राहक दुनिया के किसी भी हिस्से से हो सकते हैं।
एक ही वर्कप्लेस पर आने वाले सभी प्रकार के कार्यों का सामना करने के लिए तैयार हो जाइए।
यदि आप इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपको मशहूर हस्तियों और अन्य लोगों से मिलने का मौका मिल सकता है, जिन्हें आपकी तरह ही फैशन डिज़ाइनिंग का शौक है।

फैशन डिज़ाइनिंग कोर्सेज़

फैशन डिज़ाइनिंग में कोर्सेज़ इस प्रकार हैं:

10वीं के बाद फैशन डिज़ाइनर डिप्लोमा कोर्स

Diploma in Fashion Designing
Diploma in Fashion Technician
Diploma in Fashion Stylist
Diploma in Vogue Fashion Certificate
Diploma in Fashion Stylist and Image Consultant
Diploma in Fashion and Textile Design

Fashion Designer Course क्या है (Fashion Designer Course in Hindi)

 हमें किसी भी काम करने से पहले उस काम के बारे में पूरी जानकारी होना बहुत जरूरी होता है। Fashion Designer में करियर बनाने से ज्यादा इसमें Interest होना जरूरी है। इस पोस्ट के जरिए कुछ महत्वपूर्ण Courses के बारे में हम आपको बताते है –

BA(Hons) Fashion Design : आपको यह कोर्स करने के लिए 4 साल का समय लगेगा और साथ ही साथ यह कोर्स करने के लिए आपके पास Graduation Degree होना जरूरी है।
Design : यह कोर्स करने के लिए आपके पास Higher Secondary कि Qualification होना चाहिए और यह कोर्स भी 4 साल का होता है।
Diploma In Fashion Technology : यह एक Diploma Course होता है और यह 1 साल का कोर्स होता है इस कोर्स के लिए 12th Class Eligibility होती है।
Master In Fashion Technology : इस कोर्स के लिए Bachelor Degree होना आवश्यक है और साथ ही साथ संस्था से मान्यता प्राप्त 45% मार्क्स Bachelor Degree में होना चाहिए। और यह कोर्स 2 साल का होता है।
Master Of Business Administration In Fashion Technology : इस कोर्स को करने के लिए Graduation Degree आपके पास होनी चाहिए और इस कोर्स का समय 2 साल है।
Fashion And Textile Design : यह एक डिप्लोमा कोर्स है और यह 1 साल का कोर्स है और इस कोर्स को करने के लिए आपको 12 वीं पास होना चाहिए।
Post Graduation Diploma In Fashion Design : यह 2 साल का कोर्स होता है यह कोर्स करने के लिए आपके पास Bachelor Degree होनी चाहिए।

Fashion Designing का कोर्स कैसे करें

 अगर आप Fashion Designer करना चाहते हैं तो आपको बहुत सारे Popular Institute मिल जाएंगे जहां से आप fashion design  का  course कर सकते हैं। अगर आप उन संस्था के बारे में जानना चाहते हैं जो काफी Popular है। तो चलिए कुछ Popular Institute के बारे में जानते हैं –

Parlour Fashion Academy – New Delhi, Jaipur, Mumbai
South Delhi Polytechnic For Women -New Delhi
Sophia Polytechnic – Mumbai
IITC – Mumbai
JD Institute Of Fashion Technology – Mumbai, Jaipur
Sndt Women’s University – Mumbai
National Institute Of Design (Nid) – Ahmedabad

Comments

Popular posts from this blog

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G (Blue Tide, 6GB RAM, 128GB Storage)|#gyanin|

भारत का सबसे बड़ा हैकर कौन है - बेस्ट हैकर इन इंडिया |#Hacker |#Famous hacker in India |#Ethical Hacker |#Computer Best Knowledge

Time Travel is this possible or not | How is it possible |#gyanin |#timetravel |#physics of time travel |#what is the physics of time travel